शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Nifty crossed 10,000 mark
Written By
Last Modified: मुंबई , मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (10:43 IST)

शेयर बाजार में बहार, निफ्टी फिर हुआ दस हजारी

शेयर बाजार में बहार, निफ्टी फिर हुआ दस हजारी - Nifty crossed 10,000 mark
मुंबई। एशियाई बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मंगलवार को 111 अंक चढ़ गया और निफ्टी फिर 10,000 अंक के पार पहुंच गया।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक सेंसेक्स 110.72 अंक यानी 0.34% चढ़कर 31,957.61 अंक पर खुला है। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 254.86 अंक की बढ़त देखी गई थी।
 
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 30.55 अंक यानी 0.30% सुधरकर 10,019.30 अंक पर खुला है।
 
ब्रोकरों के अनुसार घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की ओर से लगातार लिवाली चलने और खुदरा निवेशकों के अपनी स्थिति मजबूत किए जाने से शेयर बाजारों में तेजी का यह रुख देखा गया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जीएसटी को बेपटरी करने के प्रयास विफल : जेटली