शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty, stock market
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 फ़रवरी 2017 (17:45 IST)

बजट की बयार से झूमा शेयर बाजार

बजट की बयार से झूमा शेयर बाजार - BSE, Sensex, Nifty, stock market
मुम्बई। वित्त वर्ष 2017-18 के आम बजट से बनी सकारात्मक धारणा और वाहनों की बिक्री के बेहतर आंकड़ों से ऑटो समूह में आई जबरदस्त तेजी से बांबे शेयर बाजार (बीएसई) के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक -सेंसेक्स 485.68 अंक की छलांग लगाकर 28,141.64 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 8,700 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8,716.40 अंक पर दर्ज किया गया। 
 
ज्यादातर अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजारों में तेजी के समाचार मिले, जिससे घरेलू शेयर बाजार को बल मिला। आर्थिक सर्वेक्षण जारी किए जाने के बाद हुई बिकवाली के दबाव से टूटा सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही आम बजट के प्रति बनी सकारात्मक धारणा के कारण 13.12 अंकों की बढ़त में 27 ,669 अंक पर खुला। 
 
कारोबार के दौरान यह 27,590.10 अंक के निचले स्तर तक गया लेकिन 12 बजे के बाद इसमें तेजी से सुधार हुआ और यह 28,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28,159.54 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 1.76 प्रतिशत की बढत लेकर 28,141.64 अंक पर बंद हुआ।
         
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। शुरुआत में 9.05 अंक की बढ़त लेकर खुला निफ्टी दिवस के दौरान 8,537.50 अंक के निचले स्तर और 8,722.40 अंक के उच्चतम स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 1.81 फीसदी की तेजी के साथ 8,716.40 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई के 20 समूहों में से 16 हरे निशान में बंद हुए। सबसे अधिक लाभ रिएल्टी समूह को हुआ, जिसमें 4.83 फीसदी की तेजी रही। ऑटो समूह में भी 3.46 प्रतिशत की तेजी रही। घाटे में रहने वाले चार समूहों में सबसे अधिक 1.25 फीसदी का घाटा सूचना प्रौद्योगिकी समूह को उठाना पड़ा। इसके अलावा टेक समूह में 0.88 फीसदी, टेलीकॉम समूह में 0.50 फीसदी और स्वास्थ्य समूह में 0.32 फीसदी की गिरावट रही।
        
बीएसई में सभी कंपनियों में लिवाली का जोर देखा गया। बीएसई का मिडकैप  1.77 प्रतिशत यानी 227.77 अंक की तेजी के साथ 13,085.24 अंक पर तथा स्मॉलकैप 1.68 अंक यानी 134.19 अंक  चढ़कर 13,153.14 अंक पर बंद हुआ।
         
बीएसई में कुल 2,932 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,935 हरे निशान में तथा 896 लाल निशान में रहीं जबकि 101 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। निफ्टी की 51 में से 37 कंपनियों में लिवाली और शेष 14 में बिकवाली का जोर रहा। 
  
सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियाँ हरे निशान में तथा शेष 12 लाल निशान में रहीं। सबसे अधिक मुनाफा मारुति को हुआ, जिसके शेयर 4.69 प्रतिशत की छलांग लगाकर 6172.85 रुपए प्रति शेयर बोले गए। मारूति ने आज ही बिक्री के आकंड़े जारी किए हैं, जिसके अनुसार गत जनवरी में उसकी कुल बिक्री में 27 फीसदी का इजाफा हुआ है। सबसे अधिक घाटे में टीसीएस रही, जो बाजार पूंजीकरण के मामले में अव्वल है। टीसीएस के शेयर 2.71 फीसदी लुढ़क गए। (वार्ता)