शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty, stock market
Written By
Last Modified: बुधवार, 28 दिसंबर 2016 (18:14 IST)

मुनाफा वसूली से सपाट बंद हुआ बाजार

मुनाफा वसूली से सपाट बंद हुआ बाजार - BSE, Sensex, Nifty, stock market
मुंबई। पूरे दिन बड़ी बढ़त के रहने के बाद दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावसूली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार अंतिम आधे घंटे में लाल निशान में चला गया और अंतत: लगभग सपाट बंद हुआ।
 
बीएसई का सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत यानी 2.76 अंक फिसलकर 26,210.68 अंक पर रहा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.02 फीसदी यानी दो अंक की तेजी के साथ 8,034.85 अंक पर रहा। 
 
विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन ठोस शुरुआत की। यह 29.75 अंक की बढ़त में 26,243.19 अंक पर खुला और आधे घंटे बाद ही 100 अंक से ज्यादा की बढ़त में चला गया। दोपहर दो बजे के बाद इसका ग्राफ 26,415.05 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंच चुका था लेकिन इसके बाद बाजार में दिग्गज कंपनियों में मुनाफा-वसूली शुरू हो गई।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स और स्टेट बैंक के शेयरों में हुई बिकवाली के दबाव में अंतिम आधे घंटे में सेंसेक्स लाल निशान में चला गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 26,191.72 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 2.76 अंक नीचे 26,210.68 अंक पर बंद हुआ। 
हालांकि दिग्गज कंपनियों को छोड़ दें तो बाजार का मूड सकारात्मक रहा। मझौली तथा छोटी कंपनियों में अच्छी तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत चढ़कर 11,764.82 अंक पर तथा स्मॉल कैप 0.87 प्रतिशत की तेजी में 11,823.11 अंक पर बंद हुआ। यहां तक कि सेंसेक्स में भी 30 में से 17 कंपनियां हरे निशान में रहीं।
 
बीएसई में कुल 2,799 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,523 के शेयरों में लिवाली तथा 1,092 में बिकवाली का जोड़ रहा जबकि 184 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी का ग्राफ भी लगभग अंतिम समय तक सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 14.70 अंक की तेजी में 8,047.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 8100.55 अंक तथा न्यूनतम स्तर 8,028.40 अंक रहा। अंत में यह दो अंक की बढ़त के साथ 8,034.85 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका के नवादा में 5.7 तीव्रता का भूकंप