शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2017 (18:06 IST)

दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार

दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार - Bse, sensex, nifty
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 13.89 अंक लुढ़ककर 31,283.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.90 अंक फिसलकर 9,633.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 4.65 अंक की तेजी के साथ 31,302.18 अंक पर खुला और खुलते ही लाल निशान में चला गया। धातु, तेल एवं गैस, ऊर्जा और खनन क्षेत्र की कंपनियों के दबाव में यह लगभग दिनभर गिरावट में रहा। इस दौरान यह दिवस के न्यूनतम स्तर 31,193.61 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में अंतिम घंटे में हुई लिवाली से कुछ समय के लिए यह हरे निशान में आया भी, लेकिन अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.04 प्रतिशत यानी 13.89 अंक टूटकर 31,283.64 अंक पर रहा।

सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर लाल और शेष 14 के हरे निशान में बंद हुए। टाटा मोटर्स और ओएनजीसी में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी कोटक महिंद्रा बैंक और सनफार्मा में दर्ज की गई।

निफ्टी 5.40 अंक फिसलकर 9,648.10 अंक पर खुला और कभी हरे निशान में नहीं पहुंच सका। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 9,608.60 अंक और उच्चतम स्तर 9,650.45 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर सूचकांक गत दिवस की तुलना में 0.21 प्रतिशत यानी 19.90 अंक उतरकर 9,633.60 अंक पर बंद हुआ। इसकी 51 में से 34 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 17 के बढ़त में रहे।

बीएसई में कुल 2,813 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,366 में गिरावट और 1,266 में तेजी रही, जबकि 181 के भाव अपरिवर्तित रहे। बड़ी कंपिनयों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत चढ़कर 14,850.74 अंक पर और स्मॉलकैप 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,696.27 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर को छोड़ सभी राज्यों में एसजीएसटी पारित