शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2017 (18:02 IST)

उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स रहा स्थिर

उतार-चढ़ाव के बीच सेंसेक्स रहा स्थिर - Bse, sensex, nifty
मुंबई। बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने मंगलवार को शुरुआती लाभ गंवा दिया और अंत में यह मात्र 2.78 अंक की बढ़त के साथ 29,921.18 अंक पर बंद हुआ। यूरोपीय बाजारों में बढ़त के साथ शुरुआत के बीच वाहन और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में तेजी के बीच बाजार में सीमित बढ़त रही।
 
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 150 अंक की बढ़त के साथ खुलकर 30,000 अंक के स्तर को छू गया और 30,069.24 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन बाद में सेंसेक्स इस बढ़त को कायम नहीं रख पाया और अंत में मात्र 2.78 अंक या 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 29,921.18 अंक पर बंद हुआ।
 
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी कारोबार के दौरान 9,352.55 से 9,269.90 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 9.75 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,313.80 अंक पर बंद हुआ। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सैनिकों के शव क्षत-विक्षत करने वालों में आंतकी और मुजाहिदीन भी शामिल