शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE, Sensex, Nifty
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (17:44 IST)

चुनाव नतीजों से पहले दूसरे दिन टूटा सेंसेक्स

चुनाव नतीजों से पहले दूसरे दिन टूटा सेंसेक्स - BSE, Sensex, Nifty
मुंबई। वैश्विक स्तर से प्राप्त मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू स्तर पर धातु, रियलिटी तथा तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट में रहे।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत यानी 97.62 अंक लुढ़ककर 28,901.94 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.25 प्रतिशत यानी 22.60 अंक गिरकर 8,924.30 अंक पर बंद हुआ।
 
बाजार में गिरावट का एक कारण उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के शनिवार को जारी होने वाले विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले निवेशकों की सतर्कता भी है। विश्लेषकों का मानना है कि बहुत हद तक देश के सबसे बड़े राज्य के चुनाव परिणाम पर मोदी सरकार के 2019 में दुबारा सत्ता में आने की संभावना निर्भर करती है।
 
इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा 14 और 15 मार्च को होने वाली बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना ज्यादा होने के संकेत देने से भी बाजार पर दबाव रहा। सेंसेक्स 21.50 अंक की तेजी के साथ 21.50 अंक पर खुला और खुलते ही 29,022.32 अंक को छूने के बाद बिकवाली के दबाव में लाल निशान में चला गया। 
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में गिरावट से धातु तथा तेल एवं गैस समूहों के सूचकांकों में एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई। इस क्षेत्र की कंपनियां टाटा स्टील, ओएनजीसी, गेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वालों में शामिल रहीं। 
 
कारोबार के दौरान 28,815.48 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 97.62 अंक नीचे 28,901.94 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 3.80 अंक चढ़कर 8,950.70 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,957.05 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,891.95 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह मंगलवार की तुलना में 22.60 अंक फिसलकर 8,924.30 अंक पर रहा। (वार्ता)