शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. BSE
Written By
Last Modified: मुंबई , सोमवार, 22 दिसंबर 2014 (17:56 IST)

सेंसेक्स 329 और निफ्टी 99 अंक उछला

सेंसेक्स 329 और निफ्टी 99 अंक उछला - BSE
मुंबई। सरकार के बीमा संशोधन विधेयक एवं कोयला ब्लॉकों के आवंटन से जुड़े विधेयक पर अध्यादेश लाने की तैयारी से उत्साहित निवेशकों की आखिरी सत्र में हुई चौतरफा लिवाली से सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिवस में शेयर बाजारों ने छलांग लगाई और निफ्टी 8300 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार पहुंच गया। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 329.95 अंक अर्थात 1.21 प्रतिशत की जोरदार तेजी के साथ 27701.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 98.80 अंक यानि 1.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8324 अंक पर बंद हुआ।
 
सरकार वर्तमान सत्र में राज्यसभा में गतिरोध की वजह से बीमा, कोयला ब्लॉकों और कई अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित नहीं होने की स्थिति में वैश्विक स्तर पर निवेशकों का विश्वास जीतने के लिए इन पर अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है, जिसका बाजार पर असर दिखा है। बीएसई में कुल 3024 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1552 फायदे में और 1355 नुकसान में रहे जबकि 117 में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 108 अंकों की तेजी के साथ 27371.84 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली के दबाव में बीच सत्र के बाद 27382.32 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़का। आखिरी घंटे में हुई जोरदार लिवाली के बल पर यह 27725.27 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया और अंत में पिछले दिवस के 27371.84 अंक की तुलना में 329.95 अंक बढ़कर 27701.79 अंक पर रहा।
 
इसी तरह निफ्टी भी 30 अंकों की बढ़त लेकर 8255 अंक पर खुला। बिकवाली होने से यह 8228.20 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया लेकिन मजबूत लिवाली की बदौलत यह 8300 के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 8330.95 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में गत दिवस के 8225.20 अंक के मुकाबले 98.80 अंक चढ़कर 8324 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली देखी गई। मिडकैप 91.75 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 10092.16 अंक पर और स्मालकैप 38.03 अंक बढ़कर 10960.24 अंक पर रहा। 
 
इस दौरान लिवाली होने से कैपिटल गुड्स, आईटी, टेक, हेल्थकेयर, रियल्टी, तेल एवं गै, धातु, ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, पावर, और पीएसयू समूह के शेयर 0.16 प्रतिशत से लेकर 1.72 प्रतिशत तक मजबूत रहे।
 
विदेशी बाजारों में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.73 प्रतिशत मजबूत रहा। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 0.08 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.68 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.26 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.71 प्रतिशत चढ़ गए।
 
इस दौरान वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सबसे अधिक 4.09 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसके अलावा बढ़त पर रहने वाली अन्य कंपनियों में कोल इंडिया 3.61 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.80 प्रतिशत, भेल 2.67 प्रतिशत, गेल 2.64 प्रतिशत, एनटीपीसी 2.44 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 2.39 प्रतिशत, ओएनजीसी 2.18 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.87 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.71 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 1.71 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.64 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.55 प्रतिशत, रेड्डीज लैब 1.49 प्रतिशत, आईटीसी 1.35 प्रतिशत, सेसा स्टरलाइट 1.22 प्रतिशत, स्टेट बैंक 1.12 प्रतिशत, मारुति 1.12 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.97 प्रतिशत, विप्रो 0.88 प्रतिशत, टाटा पावर 0.65 प्रतिशत, सन फार्मा 0.67 प्रतिशत, रिलायंस 0.48 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.28 प्रतिशत, टीसीएस 0.16 प्रतिशत और सिप्ला 0.13 प्रतिशत शामिल रहीं। 
 
नुकसान उठाने वाली कंपनियों में हिंडाल्को 1.17 प्रतिशत, एल एंड टी 0.57 प्रतिशत, टाटा स्टील 0.33 प्रतिशत और इंफोसिस 0.24 प्रतिशत शामिल हैं। (वार्ता)