मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 449 अंक उछला, निफ्टी 11850 के पार
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (17:48 IST)

शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 449 अंक उछला, निफ्टी 11850 के पार

Bombay Stock Exchange
मुंबई। वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने और घरेलू बाजारों में बैंकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली निकलने से बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 449 अंक ऊंचा रहा जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 11,850 अंक से ऊपर निकल गया।
 
बीएसई का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 448.62 अंक यानी 1.12 प्रतिशत चढ़कर 40,431.60 अंक पर पहुंच गया वहीं एनएसई का निफ्टी सूचकांक इस दौरान 110.60 अंक यानी 0.94 प्रतिशत बढ़कर 11,873.05 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा पांच प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। इसके बाद एक्सिस बैंक, नेस्टले इंडिया, स्टेट बैंक, एचडीएफसी, ओएनजीसी और कोटक बैंक के शेयर मूल्यों में तेजी का रुख रहा। इसके विपरीत बजाज ऑटो, टीसीएस, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति के शेयरों में गिरावट रही।
 
कारोबारियों का कहना है वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेत पाकर घरेलू बाजारों में कामकाज की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। बैंकिंग, वित्तीय, तेल और गैस, धातु और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में लिवाली का जोर रहा। वहीं हांगकांग, टोक्यो और सोल के शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। दूसरी तरफ चीन के जीडीपी आंकड़े जारी होने के बाद शंघाई के शेयर बाजार में गिरावट रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड तेल 0.16 प्रतिशत नीचे रहकर 42.67 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। वहीं विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया दो पैसे गिरकर 73.37 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Paytm उतरी सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड बाजार में, 18 महीने में 20 लाख ग्राहक जोड़ने का लक्ष्य