बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स 416 अंक लुढ़का, निफ्टी भी टूटा
मुंबई। कच्चे तेल में तेजी के बीच बैंकिंग तथा वित्तीय कंपनियों के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को एक प्रतिशत लुढ़ककर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गए। सेंसेक्स 416.46 अंक की गिरावट में 41,528.91 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 121.60 अंक टूटकर 12,230.75 अंक पर रहा।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को 416.46 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट में 41,528.91 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 121.60 अंक यानी 0.98 फीसदी टूटकर कारोबार की समाप्ति पर 12,230.75 अंक पर रहा।
यह दोनों सूचकांकों का 9 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। चौतरफा बिकवाली के बीच मझौली और छोटी कंपनियों पर कम दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,618.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.39 प्रतिशत टूटकर 14,651.17 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर पौने 5 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज के 3 प्रतिशत, ओएनजीसी के करीब ढाई प्रतिशत और टीसीएस तथा एनटीपीसी के 2 फीसदी से अधिक की गिरावट में रहे। पावरग्रिड में पौने 3 फीसदी और भारती एयरटेल में करीब 2 फीसदी की तेजी रही।