गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मार्च 2019 (17:11 IST)

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला

बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी भी फिसला - Bombay Stock Exchange
मुंबई। अधिकतर विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच यूटीलिटीज और ऊर्जा समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 100.53 अंक लुढ़ककर 38,132.88 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 38.20 अंक फिसलकर 11,445.05 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज मजबूती के साथ 38,372.03 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 38,475.93 अंक के दिवस के उच्चतम और 38,001.34 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.26 प्रतिशत की गिरावट में 38,132.88 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 10 कंपनियां हरे निशान में और 20 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी भी तेजी के साथ 11,531.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 11,546.20 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,413.00 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.33 प्रतिशत की गिरावट में 11,445.05 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 34 कंपनियां गिरावट में और 16 तेजी में रहीं। दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मंझोली कंपनियों में लिवाली देखी गई।

बीएसई का मिडकैप 0.59 प्रतिशत यानी 88.36 अंक की तेजी के साथ 15,167.69 अंक पर और स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत यानी 94.62 अंक की बढ़त के साथ 14,778.26 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,902 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 150 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,549 में गिरावट और 1,203 में तेजी रही।
ये भी पढ़ें
जेवराती ग्राहकी में सुस्ती से सोना हुआ सस्ता, औद्योगिक मांग से चांदी चढ़ी