सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मोंफिल्स के खेलने पर संदेह

मोंफिल्स के खेलने पर संदेह -
विश्व के नंबर 10 खिलाड़ी गेल मोंफिल्स के घुटने में चोट की वजह से अगले महीने आयोजित होने वाले फ्रेंच ओपन टेनिस में उनका खेल पाना संदिग्ध लग रहा है।

गत वर्ष फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुँचने वाले मोंफिल्स ने एक स्थानीय खेल दैनिक 'ला इक्विपे' से कहा कि यह संभव है कि मैं रोलाँ गैराँ में नहीं खेल पाऊँगा। वहीं फ्रेंच फेडरेशन के डॉक्टर बर्नार्ड मोंटलवान ने कहा कि मोंफिल्स को ऑस्गुड स्लैटर नामक बीमारी हैं और इस बीमारी से वे वर्ष 2007 से ही जूझ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि समय-समय पर उनके घुटने में दर्द महसूस होता है और अब इससे खेलने में समस्या होने लगी है। यदि घुटने का दर्द बरकरार रहा तो मोंफिल्स रोम और मेड्रिड मास्टर्स टूर्नामेंट खेलने से भी चूक सकते हैं।