प्रतीक चिन्ह मुद्दे पर सहारा अदालत जाएगा
भारतीय हॉकी उस वक्त एक और विवाद में फँस गई, जब उसके प्रायोजक सहारा इंडिया परिवार ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों की पोशाक पर कंपनी का प्रतीक चिन्ह न होने के कारण इस खेल को चला रही तदर्थ समिति को अदालत में खींचने की धमकी दी, जिसे भारतीय ओलिम्पिक संघ ने गठित किया है। सहारा का खेल प्रबंधन देखने वाली कोलकाता की कंपनी 'लीजर स्पोटर्स मैनेजमैंट प्राइवेट लिमिटेड' ने हॉकी की तदर्थ समिति को कानूनी नोटिस भेज कर कहा है कि उसने करार के नियम को तोड़ा है, जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय टीम की पोशाक पर उनकी कंपनी का विज्ञापन होना जरूरी है। कंपनी के निदेशक एसएस दास गुप्ता ने कहा कि हाँ हमने नोटिस भेजा है। चंडीगढ़ में चल रहे पंजाब गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में भारतीय टीम सहारा के प्रतीक चिन्ह के बिना ही खेल रही है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने हमारे नोटिस को जवाब नहीं दिया तो हम अदालत जाएँगे।