यानकोविच का भाग लेना संदिग्ध
विश्व में चोटी की महिला खिलाड़ी येलेना यानकोविच का अगले साल जनवरी में होने वाले सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में खेलना संदिग्ध है। टूर्नामेंट के निदेशक क्रेग वॉटसन ने बताया कि यानकोविच ने भाग लेने की स्वीकृति देने वाली खिलाड़ियों की सूची से अपना नाम वापस ले लिया है। वॉटसन ने कहा कि खिलाड़ी अपनी योजनाओं में फेरबदल करते रहते हैं। सर्बिया की 23 साल की यानकोविच ने अभी 2009 की अपनी योजनाओं को अंतिम रूप नहीं दिया है, इसलिए हो सकता है कि बाद में वह 11 से 17 जनवरी तक होने वाले इस टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से हिस्सा लेना चाहें।