फुटबॉल का विकास चाहते है:गिल
डालमिया मामले में वकीलों से ली सलाह
फुटबॉल को जनता खेल बताते हुए खेलमंत्री एमएस गिल ने वादा किया कि देश में इस खेल के विकास के लिए जितना भी हो सकेगा वह करेंगे। गिल ने कहा भारत में क्रिकेट बहुत लोकप्रिय है इसमें कोई शक नहीं है। हमने अभी हाल ही में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को हराया है यह बहुत ही अच्छा अहसास है।मैं खुद कालेज के समय में क्रिकेट खेलता था। यह मेरा पसंदीदा खेल हुआ करता था। लेकिन जब मै खेलमंत्री बना तो मैंने अपने आप से कहा कि हमें फुटबॉल को बढ़ावा देना चाहिए क्यों कि यह जनता का खेल है। गिल ने फीफा की अधिकृत वेबसाइट पर कहा कि भारत 1956 के मेलबोर्न ओलिम्पिक खेलों के सेफीफाइनल में पहुँचा था, लेकिन अब हम दुनिया में 144 वें स्थान पर फिसल गए हैं। जब हम 50 साल पहले चोटी के चार देशों में थे तो हम फिर से वहाँ तक क्यों नहीं पहुँच सकते।