गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

स्प्रिंट में टीम इंडिया नौवें नंबर पर

स्प्रिंट में टीम इंडिया नौवें नंबर पर -
नारायण कार्तिकेयन की अगुआई में टीम इंडिया ने शनिवार को यहाँ बढ़िया प्रदर्शन करते हुए ए वन ग्राँप्री स्प्रिंट क्वालिफाइंग रेस में नौवाँ स्थान हासिल किया।

रेस में ऑयरलैंड 1-15.423 पहले और हालैंड 1-15.492 दूसरे नंबर पर रहे। टीम इंडिया ने रेस 1-16.55 में पूरी की नौवें स्थान पर रही।

कार्तिकेयन ने कहा हमें पता था कि हमारी नई टीम और नई कार के लिए यह रेस चुनौतीपूर्ण होगी। मौसम का मिजाज भी शुक्रवार से काफी अलग था। फिर भी हम स्प्रिंट में चोटी की 10 टीमों में रहने के अपने लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब रहे, लेकिन फीचर क्वालिफाइंग में कार्तिकेयन 16वाँ स्थान ही हासिल कर सके।

टीम मैनेजर पीयर्स हनिसेट ने कहा सर्दी का हमारी कार की सेटिंग पर असर पड़ा। हम इसमें तब्दीली करेंगे और रविवार को हमारे प्रदर्शन में सुधार होने की उम्मीद है।