• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

रोजर फेडरर की खिताबी हैट्रिक

रोजर फेडरर की खिताबी हैट्रिक -
विश्व में दूसरे नम्बर के खिलाड़ी रोजर फेडरर ने अर्जेन्टीना के डेविड नालबैंडियन को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराकर लगातार तीसरी बार स्विस इंडोर टेनिस चैम्पियनशिप पर कब्जा कर लिया।

स्विस खिलाड़ी फेडरर ने अपना वर्चस्व कायम रखते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त नालबैंडियन को एकतरफा मुकाबलें में परास्त किय। फेडरर कभी इस मैदान पर बॉलब्वॉय का काम किया करते थे।

13 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले फेडरर के साथ इससे पहले हुए 17 मुकाबलों में नालबैंडियन ने आठ जीतें दर्ज की हुई हैं लेकिन वह नौवीं जीत दर्ज करने में नाकाम रहे। नालबैंडियन का प्रदर्शन शुरू से ही फीका नजर आए।

फेडरर ने अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को बिना कोई ब्रेक प्वाइंट दिए अपने करियर की 57वीं खिताबी जीत दर्ज की।