रविवार, 8 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: ताशकंद (भाषा) , मंगलवार, 14 अक्टूबर 2008 (13:37 IST)

बोपन्ना ताशकंद चैलेंजर के मुख्य ड्रॉ में

बोपन्ना ताशकंद चैलेंजर के मुख्य ड्रॉ में -
भारत के रोहन बोपन्ना ओलिम्पिक टेनिस स्कूल में जर्मनी के माइकल कोलमैन को 6-3, 6-7, 6-3 से शिकस्त देकर 1 लाख 25 हजार डॉलर इनामी राशि के ताशकंद एटीपी चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने में सफल रहे।

बोपन्ना ने दो घंटे से ज्यादा देर तक चले मुकाबले के बाद कहा कि मैं एकल स्पर्धा में क्वालिफाई कर खुश हूँ और उम्मीद है कि इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन करूँगा।

एकल राउंड के लिए बोपन्ना पहली बार क्वालिफाई कर पाए हैं। न्यूपोर्ट टूर्नामेंट में वे क्वार्टर फाइनल में पहुँचे थे। उन्होंने कहा कि मैं थाईलैंड ओपन में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश करने के करीब था लेकिन दो हफ्ते पहले क्वालिफाइंग फाइनल राउंड में हार गया।

पहले राउंड में बोपन्ना की भिड़ंत उक्रेन के इलिया मार्चेंको से होगी। इस मैच का विजेता शीर्ष वरीय येन सुन लू और विश्व के पूर्व शीर्ष जूनियर खिलाड़ी डेनमार्क के क्रिस्टियन प्लेस के बीच मुकाबले के विजेता से भिड़ेगा।

इसराइल के नाओम ओकुन आस्ट्रिया के ओलिवर माराच और अमेरिका के नाथन थांपसन भी मुख्य ड्रॉ में पहुँच गए। भाषा