मौरेस्मो और आंद्रीव आगे बढ़े
पूर्व उपविजेता एमेली मौरेस्मो ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए क्रेमलिन कप टेनिस के पहले दौर में फ्रांस की अपनी हमवतन एलीज कोर्नेट को 6-7, 6-3, 6-4 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।पुरुष वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त इगोर आंद्रीव ने पहले सेट में ताईवान के येन सुन के दाएँ टखने में चोट के कारण हटने के बाद अगले दौर में प्रवेश किया। आंद्रीव पहला सेट 6-2 से जीत चुके थे।वर्ष 2003 में यहाँ फाइनल में पहुँचने वाली मौरेस्मो को 18 वर्षीय कोर्नेट ने पहले सेट में कड़ी टक्कर दी और इसे जीत लिया, लेकिन मौरेस्मो ने अपने अनुभव के दम पर अगले दो सेट जीतकर मैच अपने नाम किया।मौरेस्मो इस डब्ल्यूटीए और एटीपी टूर्नामेंट के अगले दौर में दूसरी वरीयता प्राप्त रूस की दिनारा सफीना से भिड़ेंगी। रूस की वाइल्ड कार्डधारक दुश्विना ने उलटफेर करते हुए चेक गणराज्य की निकोल वेदीसोवा को 6-1, 3-6 6-3 से बाहर का रास्ता दिखाया। पुरुषों के वर्ग में फ्रांस के जेरेमी चार्डी ने इटली के पोटिटो स्टाराचे को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।