मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. आईपीएल 2009
  4. »
  5. समाचार
  6. फटाफट क्रिकेट का महासंग्राम
Written By वार्ता

फटाफट क्रिकेट का महासंग्राम

Indian Premier League cricket Mahasngram | फटाफट क्रिकेट का महासंग्राम
इंतजार की घड़ियाँ बस अब खत्म होने जा रही है। भारतीय चुनावों के चुंगल से निकलकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण का महासंग्राम दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर छिड़ने जा रहा है।

आईपीएल में न केवल भारत के दिग्गज सितारों बल्कि दुनिया के शूरवीर क्रिकेटरों के बीच बल्ले और गेंद का जौहर देखने को मिलेगा ब्लकि इस ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट के फटाफट अंदाज के साथ फिल्मी सितारों के जलवों से भी दुनिया रूबरू होगी।

क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अगले करीब चालीस दिन किसी महाकुंभ से कम नही होंगे। दक्षिण अफ्रीका में शनिवार से आईपीएल के दूसरे संस्करण की शुरुआत हो रही है। यानी रंग-बिरंगी क्रिकेट का संक्षिप्त संस्करण और साथ में ग्लैमर का तड़का।

आईपीएल लीग के परदेस जाने के बावजूद दर्शकों की इसके प्रति दीवानगी में कोई कमी नजर नहीं आई है। टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी कुछ घंटे का समय बाकी है और लोग इसके विजेता के बारे में चर्चा करने में अभी से ही मशगूल हो गए हैं।

हालाँकि इन खिलाड़ियों के नहीं खेलने के बावजूद आईपीएल की लोकप्रियता में कमी आने की आशंका न के बराबर ही है क्योंकि दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, महेन्द्रसिंह धोनी, युवराजसिंह, हरभजनसिंह, राहुल द्रविड़, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के कप्तान क्रिस गेल, इंग्लैंड के केविन पीटरसन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रवि बोपारा आदि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने की कूवत रखते हैं। रही सही कसर बॉलीवुड सितारों की उपस्थिति और ग्लैमर पूरी कर देगा।

आईपीएल की शुरुआत पिछले वर्ष भारत में धूम धडाके के साथ शुरू की गई थी, लेकिन इस बार आईपीएल का दूसरा संस्करण अपनी चकाचौंध से दक्षिण अफ्रीका को लुभाने के लिए बेताब है।

आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने इस टूर्नामेंट के दक्षिण अफ्रीका स्थानांतरित करते हुए कहा था कि वे यहाँ एक बेहतरीन टूर्नामेंट का आयोजन करने में सफल होंगे। गुरुवार को जिस तरह से टीम फ्रेंचाइजी ने कार्निवल प्रदर्शन किया उससे इस टूर्नामेंट के बेहतरीन होने की झलक तो मिल ही गई है।

यानी एक चीज तो तय है कि अगले करीब चालीस दिन पूरी दुनिया क्रिकेट के खुमार में डूब जाएगी। हर कोई अपनी टीम की जीत के लिए दुआ माँगता नजर आएगा और रात का खाना गेंद और बल्ले की तकरार के बीच से गुजरते हुए खत्म होगा।

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली डेयर डेविल्स, डेक्कन चार्जर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स भाग ले रही हैं। सभी टीमों में दुनिया के पूर्व एवं मौजूदा दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो इस टूर्नामेंट को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से यादगार बनाने की हरसंभव कोशिश करेंगे।

यो कहें कि दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के दिग्गज खिलाडियों का मेला लगने जा रहा है, जो अपने बल्ले और गेंद की रोशनी से प्रशंसकों को सराबोर कर देंगे। हाँ ये जरूर है कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ मौजूदा खिलाड़ियों की कमी जरूर खलेगी।

कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग अत्यधिक क्रिकेट के कारण आईपीएल के दूसरे संस्करण में खेलने से इनकार कर चुके हैं, वहीं माइकल हसी, मिशेल जॉनसन, माइकल क्लार्क भी इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंडस इस दौरान अबूधाबी में पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट खेल रहें होंगे।