मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

आईपीएल के दफ्तर में आयकर की जाँच

आईपीएल के दफ्तर में आयकर की जाँच -
GS
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर ललित मोदी और विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर का हालिया विवाद नए मोड़ पर पहुँच गया है। गुरुवार की शाम को आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के ‍अधिकारी वानखेड़े स्टे‍डियम स्थित आईपीएल के दफ्तर पहुँचे और यह जानकारी इकठ्‍ठा की कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी में पैसों का लेन-देन किस प्रकार होता है।

बाद में यह जाँच दल वर्ली स्थित ललित मोदी के दफ्तर गया, जहाँ देर रात तक जाँच का काम जारी था। यहाँ पर आईपीएल के कम्प्यूटरों के साथ-साथ मोदी के कम्प्यूटर की भी जाँच की गई।

सूत्रों के अनुसार आयकर अधिकारी फिलहाल आईपीएल की नई कोच्चि फ्रेंचाइजी के बारे जाँच कर रहे हैं। हालाँकि सूत्रों का यह भी कहना है कि यह कार्यवाही आईपीएल के दफ्तर पर आयकर विभाग का छापा नहीं है, बल्कि अधिका‍री यह जानना चाहते हैं कि आईपीएल में करोड़ों का लेन-देन किस तरह होता है, इसके शेयरधारक कौन है और मालिक कौन है?

आयकर विभाग की एक टीम वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल से तमाम जानकारियाँ लेकर जा चुकी थी लेकिन रात साढ़े नौ बजे और 11 बजे आयकर की दूसरी टीमें साजो-सामान के साथ वर्ली पहुँची।

आयकर अधिकारी अपने साथ 3 डी मशीन भी लेकर आए ताकि पिछले तीन सालों में कम्प्यूटर में स्टोर डाटा की कॉपी की जा सके। देर रात जब यह जाँच का काम चलता रहा। जाँच के वक्त मोदी भी वहाँ मौजूद थे। अधिकारियों ने मोदी की सचिव को रात 12 बजे घर जाने की इजाजत दी।

इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय के अधिका‍री इस बात की भी जाँच करना चाहते हैं कि आईपीएल में कहीं विदेशों से फंडिंग तो नहीं हो रही है पर फिलहाल आईपीएल के दफ्तर में कोई बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं है।

गौरतलब है कि आईपीएल का दफ्तर वानखेड़े स्टेडियम की चौथी मंजिल पर स्थित हैं। अभी तक पता चली रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि आईपीएल की फ्रेंचाइजी में पैसों का बँटवारा आखिर किस तरह से होता है? सूत्रों की माने तो यह प्रारंभिक पूछताछ है क्योंकि आईपीएल का मामला अब संसद के गलियारे तक पहुँच गया है। इस पूछताछ और जाँच में 24 से 36 घंटे का वक्त लग सकता है।

सनद रहे कि आयकर विभाग और आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी का करोड़ों के हिसाब-किताब को लेकर पहले भी विवाद होता रहा है। यह भी संभव है कि आयकर अधिकारी कोच्चि फ्रेंचाइजी समेत अन्य आठ फ्रेंचाइजी के खातों के बारे में भी पूछताछ करें।

शशांक मनोहर को मिलेगी जिम्मेदारी : विवादों से करीब का नाता रखने वाले आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी के पर कतरे जाने की चर्चा भी चल पड़ी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोदी की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष शशांक मनोहर को आईपीएल का को-चेयरमैन बनाया जा सकता है।

सोनिया के दरबार में थरूर : इसबीखबमिलि ललिमोदशशि थरूविवाबाकांग्रेअध्यक्श्रीमतसोनियगाँधथरूदिल्लस्थिनिवास 10 जनपतलकियाबतायरहि सोनियथरूबीच 20 मिनबातचीहुहै। (वेबदुनिया न्यूज)