गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

मार्टिन ने बुकानन को कोसा

मार्टिन ने बुकानन को कोसा -
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर डेमियन मार्टिन ने ऑस्ट्रेलिया टीम की एशेज सिरीज 2005 में हार के लिए तत्कालीन कोच जॉन बुकानन को जिम्मेदार ठहराया है। मार्टिन ने कहा कि इंग्लैंड टीम 2005 की तरह दोबारा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी।

एशेज 2005 में ऑस्ट्रेलिया टीम के सदस्य रहे मार्टिन ने विज्डन क्रिकेट को दिए साक्षात्कार में कहा कि बुकानन की कमजोर रणनीतियों ने टीम को नुकसान पहुँचाया।

मार्टिन से पहले लेग स्पिनर शेन वॉर्न और स्टूअर्ट मैकगिल भी खुलेआम बुकानन की आलोचना कर चुके हैं। मार्टिन ने कहा कि वॉर्न और मैकगिल बुकानन के बारे में कुछ गलत नहीं कह रहे हैं। वे दोनों जो भी इस पूर्व कोच के बारे में कह रहे हैं, उसमें 99 फीसदी सचाई है।