• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. एशेज से पहले फॉर्म में लौटे फ्लिंटॉफ
Written By भाषा

एशेज से पहले फॉर्म में लौटे फ्लिंटॉफ

एंड्रयू फ्लिंटॉफ
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर एंड्रयफ्लिंटॉने 2005 में हुई एशेज के बाद अपना सर्वाधिक प्रतिस्पर्धी स्कोर बनाते हुए इंग्लिश काउंटी क्रिकेट के ट्वेंटी-20 कप में डर्बीशायर कखिलाफ लंकाशायर के लिए 93 रन की पारी खेली।

कार्डिफ में एशेज श्रृंखला शुरू होने में जब एक पखवाड़े से भी कम का समय बचा है, तब इस स्टार ऑलराउंडर ने सिर्फ 41 गेंद में छह छक्कों और नौ चौकों की मदद से यह पारी खेली, जिसकी बदौलत लंकाशायर ने प्रतियोगिता में छह विकेट पर 220 रन का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया।

चार साल पहले ट्रेंटब्रिज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 102 रन की पारी के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में यह फ्लिंटॉफ का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। फ्लिंटॉफ ने भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (63) के साथ 10 ओवर में 99 रन की साझेदारी की। उन्होंने इसके बाद 32 रन देकर दो विकेट हासिल करके लंकाशायर को 56 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।