शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

वीरेन्द्र सहवाग की कमी खली:गांगुली

वीरेन्द्र सहवाग की कमी खली:गांगुली -
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कोच गैरी कर्स्टन के दावे को खारिज किया कि थकान के कारण भारतीय टीम ट्वेंटी20 विश्व कप से बाहर हुई। गांगुली के अनुसार महेंद्रसिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट में वीरेंद्र सहवाग की काफी कमी खली।

कर्स्टन ने अत्यधिक क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग को विश्व कप में मिली हार का जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन भारतीय कप्तान धोनी अपने कोच से सहमत नहीं थे। उन्होंने कहा कि टीम थकान के कारण टूर्नामेंट से बाहर नहीं हुई।

गांगुली भी इस निराशानजक प्रदर्शन के लिए कर्स्टन के विचारों से सहमत नहीं थे और उन्होंने कहा कि भारत जैसी युवा टीम के लिए थकान इस तरह से बाहर होने का कारण नहीं हो सकता।

उन्होंने कहा मैं इससे इत्तेफाक नहीं रखता क्योंकि वे युवा खिलाड़ी हैं। उनकी उम्र सिर्फ 22 या 23 वर्ष की है। उन्होंने अपना कैरियर अभी शुरू किया है। मैं जानता हूँ कि उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है लेकिन सभी क्रिकेटरों के साथ ऐसा नहीं है।

गांगुली ने सीएनएन आईबीएन से कहा धोनी युवराजसिंह, हरभजनसिंह और जहीर खान जैसे खिलाड़ियों ने काफी क्रिकेट खेला है क्योंकि वे लगातार टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं।

उन्होंने कहा यह खेलने की उम्र है। वे भी 25 या 26 वर्ष के हैं। अगर आप थके भी होते हो तो आपको इससे बाहर निकलने के तरीके ढूँढने होते हैं जिससे आप खेल सका।

गांगुली को लगता है कि सहवाग की अनुपस्थिति से ट्वेंटी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर काफी अंतर पड़ा।

उन्होंने कहा सहवाग टीम में काफी बड़ा अंतर ला देता है। रोहित शर्मा पहली बार पारी का आगाज कर रहे थे लेकिन वह अंतिम तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका।

इस पूर्व कप्तान ने कहा सहवाग सचिन तेंडुलकर और गौतम गंभीर क्रिकेट के छोटे प्रारूप में भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। सहवाग और तेंडुलकर के टूर्नामेंट में नहीं खेलने से निश्चित रूप से कुछ कमजोरी तो होगी।

उन्होंने हालाँकि विश्व कप में मिली हार से चिंतित होने से इंकार किया और उन्हें लगता है कि भारतीय टीम के लिए ट्वेंटी-20 नहीं बल्कि पाँच दिवसीय और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ही असली परीक्षा होगा।

गांगुली ने कहा इस तरह की चीजें खेल में होती रहती है। किसी भी भारतीय समर्थक की तरह आपको बुरा लगता है। उन्होंने कहा लेकिन इस टीम ने पिछले एक-डेढ़ वर्ष में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। टीम ने टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया लेकिन खेल में ऐसा होता है।

गांगुली ने कहा मुझे लगता है कि हमें इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहिए क्योंकि हमारे क्रिकेटरों के लिए असली परीक्षा टेस्ट और 50 ओवर का मैच होगा। भारत ने हाल में टेस्ट में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है।