• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
  6. हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट दो जून से
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 31 मई 2009 (19:53 IST)

हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट दो जून से

हॉट वेदर क्रिकेट टूर्नामेंट
राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) अकादमी और सोनेट क्रिकेट क्लब सहित उत्तर भारत के चोटी के क्लब दो जून से यहाँ होने वाले रघुबीरसिंह हॉट टूर्नामेंट में भाग लेंगे।

लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें तीन-तीन टीमों के चार ग्रुप में बाँटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से चोटी पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुँचेगी।

फाइनल 13 जून को खेला जाएगा जिसका दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा। प्रत्येक मैच 40-40 ओवर का खेला जाएगा।

आयोजन समिति के अनुसार इस विजेता टीम को एक लाख रुपए, उपविजेता को 51 हजार तथा सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 21 हजार रुपए की इनामी राशि दी जाएगी।