Last Modified: कोलकाता (भाषा) ,
शुक्रवार, 27 मार्च 2009 (08:57 IST)
अंतिम फैसला दो दिन में-बुकानन
इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में सौरव गांगुली के अलावा कई कप्तानों को रखने की योजना से हलचल मचाने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के क्रिकेट मैनेजर जॉन बुकानन ने कहा कि वे दो दिन में इस मुद्दे पर दोबारा बात करेंगे।
बुकानन ने कल घोषणा की थी कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस सत्र में एक कप्तान के बजाय कई कप्तानों को आजमाएगी। वे इस माहौल में भी कोलकाता नाइटराइडर्स के शिविर में पहुँचे, जबकि वे जानते हैं कि ईडन गार्डन्स के बाहर उनके पुतले फूँके जा रहे हैं।
बुकानन और गांगुली ने दो घंटे से ज्यादा का समय मैदान पर बिताया लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई।