• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

बुकानन ने ईसीबी के सुझाव को नकारा

बुकानन ने ईसीबी के सुझाव को नकारा -
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कोच पद की दौड़ से खुद को अलग करते हुए जोर देकर कहा कि फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग की कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के प्रबंध निदेशक ह्यूज मोरिस ने चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला के दौरान बुकानन को पीटर मूर्स का उत्तराधिकारी बनाने का सुझाव दिया था।

बुकानन ने कहा ‍कि ईसीबी का ह्यूज मोरिस के जरिये इंग्लैंड क्रिकेट में संभावित भूमिका के लिए मेरे नाम का सुझाव लेना चापलूसी करने की तरह है, लेकिन पूर्णकालिक कोच की भूमिका स्वीकार करने की संभावना कई कारणों से ना के बराबर है।

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड कोच के लिए मैंने मोरिस से बात नहीं की और एशेज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोचिंग करने में मामले मेरी ना है। मैंने कभी नहीं सोचा कि मैं ऐसा कुछ करना चाहता हूँ। ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप में जीत दिलाने वाले बुकानन ने कहा मैं सुनिश्चित नहीं हूँ कि इस राह पर दोबारा चल भी पाऊँगा और वह भी किसी और देश के साथ।

आईपीएल के बारे में उनका मानना है कि क्रिकेट के खेल को बदलने की क्षमता रखने वाली प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर वह सम्मानित महसूस करते हैं। वर्ष 1998 में मिडिलसेक्स को कोचिंग देने वाले बुकानन ने कहा कि मेरा मानना है कि क्रिकेट को बदलाव की जरूरत है और मैं इस बदलाव को हासिल करने के लिए आईपीएल की मदद करना चाहता हूँ। बुकानन का यह फैसला हालाँकि मोरिस के लिए झटका है, जिन्होंने कल इस ऑस्ट्रेलियाई की तारीफों के पुल बाँधे थे।