रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: मेलबोर्न (वार्ता) , बुधवार, 4 फ़रवरी 2009 (10:12 IST)

ब्रेकन बने सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेटर

ब्रेकन बने सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई वनडे क्रिकेटर -
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक दिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज नाथन ब्रेकन को वर्ष 2008 का ऑस्ट्रेलिया का सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी चुना गया।

ब्रेकन ने बॉर्डर-मेडल समारोह में माइकल हसी और शान मार्श को नजदीकी मुकाबले में मात देते हुए इस पुरस्कार पर कब्जा जमाया। ब्रेकन ने इस अवधि में ऑस्ट्रेलिया द्वारा खेले गए 17 वनडे में से 16 में खेलते हुए 24.50 के औसत से 22 विकेट चटकाए।

ब्रेकन ने मेलबोर्न में श्रीलंका के खिलाफ साल का अपना श्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 29 रन पर चार विकेट चटकाए थे। इसके बाद भी ब्रेकन का शानदार प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे के पाँच वनडे में आठ विकेट चटकाए और अपनी टीम को 5-0 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पुरस्कार पाने के बाद ब्रेकन ने कहा कि बड़ा अच्छा लग रहा है। मुझे इसकी तमन्ना थी। साल का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना जाना बहुत गौरव की बात है।