• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

आईपीएल पर पड़ेगा आर्थिक मंदी का असर-मोदी

आईपीएल पर पड़ेगा आर्थिक मंदी का असर-मोदी -
इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा है कि इस वर्ष लीग पर भी आर्थिक मंदी का असर पड़ना तय है।

मोदी ने एक निजी टेलीविजन चैनल से साक्षात्कार में कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि आर्थिक मंदी का हर जगह प्रभाव पड़ रहा है और यहाँ भी इसका असर तो होगा ही।

उन्होंने कहा कि मुझे आईपीएल पर मंदी की मार पड़ने की संभावना है लेकिन हमने लंबी अवधि के अनुबंध किया है इसलिए हम बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं होंगे। हर टीम के मालिक को अगले चार वर्ष में मुनाफा होगा।

मोदी ने आईपीएल के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों पर बुरे प्रभाव पड़ने की खबर से इनकार करते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया में क्रिकेट को और लोकप्रियता मिली है।

मोदी ने कहा कि आईपीएल ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के क्रिकेट को बढ़ावा दिया है और इससे खिलाड़ियों पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ा है।