• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

अभिनय नहीं करना चाहते गांगुली

अभिनय नहीं करना चाहते गांगुली -
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान सौरव गांगुली ने एक बंगला फिल्म में अभिनय करने का प्रस्ताव ठुकरा दिया है। गांगुली ने कहा कि हर आदमी हर काम नहीं कर सकता है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर उन्होंने ुपहले पर्दे पर काम किया तो उन्हें घर में घुसने नहीं दिया जाएगा।

गांगुली ने यहाँ उन पर लिखी किताब दादा तंत्र के लोकार्पण समारोह में कहा कि सिनेमा में काम करने के अलावा उनके पास और भी काम हैं।

गांगुली की इस टिप्पणी के समय बंगला सिनेमा के प्रसिद्ध कलाकार प्रसनजीत, रितुपर्णो सेनगुप्ता, इंद्राणी हल्दर और कई नामीगिरामी लोग शामिल थे। भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदलने वाले कप्तान ने कहा कि वे परिवार के सदस्यों के साथ घर पर समय बिताना चाहते हैं।