• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईपीएल की बैठक 13 फरवरी को

आईपीएल की बैठक 13 फरवरी को -
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की संचालन संस्था की बैठक 13 फरवरी को आरसीए अकादमी में होगी जिसमें 10 अप्रैल से शुरू हो रहे दूसरे घरेलू ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने यहाँ कहा कि आईपीएल की संचालन संस्था 10 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के दूसरे सत्र से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए 13 फरवरी को जयपुर में बैठक करेगी। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शरद पवार भी विशेष आमंत्रित व्यक्ति के रूप में यहाँ मौजूद होंगे।

आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भाग लेने के संदर्भ में उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में हैं और अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर पत्र लिखेंगे।