सबसे महँगे पाक क्रिकेटर हैं कनेरिया
लेग स्पिनर दानेश कनेरिया की आधार कीमत छह फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग के लिए होने वाली नीलामी में पाकिस्तानी क्रिकेटरों में सर्वाधिक है। कनेरिया पहले सत्र में नहीं खेल पाए थे। आईपीएल में उनका बेसप्राइज एक लाख डॉलर है जो पाँचों पाकिस्तानी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। छह फरवरी को गोवा में नीलामी के दौरान 111 विदेशी खिलाड़ी बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले साल कनेरिया के नाम की अनुशंसा नहीं की थी।कनेरिया ने कहा कि मैं बहुत खुश हूँ क्योंकि मैं वनडे और ट्वेंटी-20 में भी कामयाबी चाहता हूँ। इसके लिए आईपीएल से बड़ा मंच नहीं हो सकता।पाकिस्तान के अन्य क्रिकेटरों में बल्लेबाज यासिर हमीद, असीम कमाल और हरफनमौला यासिर अराफात तथा मोहम्मद हाफिज शामिल हैं।