दोबारा प्रदर्शन नहीं कर पाएँगे ईशांत
तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में रिकी पोंटिंग के खिलाफ नौ ओवर के शानदार स्पैल से क्रिकेट जगत को अपनी ओर आकर्षित किया था, लेकिन उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन को शायद दोबारा नहीं दोहराया जा सकता। उन्होंने कहा मैं पोंटिंग के खिलाफ नौ ओवर के स्पैल जैसी गेंदबाजी शायद दोबारा नहीं कर पाऊँगा। एक क्रिकेटर के साथ ऐसा जिंदगी में एक बार या फिर ज्यादा से ज्यादा दो बार, लेकिन भविष्य में शायद ही मैं ऐसी गेंदबाजी कर पाऊँ। इससे मेरी पूरी जिंदगी बदल गई।ईशांत ने इस स्पैल में पोंटिंग का विकेट चटकाया था और पर्थ में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इसके पोंटिंग ने उनकी सराहना भी की थी जिन्होंने कहा था ईशांत ने पर्थ के अंतिम दिन जो स्पैल फेंका था वह टेस्ट क्रिकेट की बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना था।इसके बाद से ईशांत ने पोंटिंग को छह मैचों में इतनी ही बार उन्होंने बोल्ड किया था। पोंटिंग के खिलाफ मिली शानदार सफलता की कुंजी के बारे में पूछे जाने पर ईशांत ने कहा कि उन्होंने अपनी योजना के मुताबिक कोशिश की।