शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

20 फरवरी को न्यूजीलैंड पहुँचेगी टीम इंडिया

दौरे का संशोधित कार्यक्रम घोषित

20 फरवरी को न्यूजीलैंड पहुँचेगी टीम इंडिया -
भारतीय क्रिकेट बोर्ड और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने टीम इंडिया के दौरे के संशोधित कार्यक्रम की आज घोषणा कर दी जिसमें अतिरिक्त टेस्ट के अलावा एक अतिरिक्त ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेला जाएगा।

भारतीय टीम अपने दौरे की शुरुआत क्राइस्टचर्च में 25 फरवरी को एक ट्वेंटी-20 मैच से करेगी। दो दिन बाद वेलिंगटन में दूसरा ट्वेंटी-20 मैच खेला जाएगा।

एक दिवसीय मैचों के बाद तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। पाँच वनडे में से पहला नैपियर में तीन मार्च को होगा जबकि पहला टेस्ट हैमिल्टन में 18 से 22 मार्च तक खेला जाएगा।

भारतीय टीम को दो टेस्ट, पाँच वनडे और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलना था लेकिन बीसीसीआई के अनुरोध के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट नैपियर में एक अतिरिक्त टेस्ट कराने पर राजी हो गया।

नए कार्यक्रम के तहत भारतीय टीम अब 20 फरवरी को न्यूजीलैंड पहुँचेगी और दौरा सात अप्रैल को खत्म होगा।

नैपियर में पहले वनडे के बाद बाकी वनडे वेलिंगटन (छह मार्च), क्राइस्टचर्च (आठ मार्च), हैमिल्टन (11 मार्च) और आकलैंड (14 मार्च) में खेले जाएँगे। दूसरा टेस्ट नैपियर में 26 से 30 मार्च तक होगा जबकि तीसरा और आखिरी टेस्ट वेलिंगटन में तीन से सात अप्रैल तक खेला जाएगा।

बीसीसीआई सचिव एन. श्रीनिवासन ने बोर्ड का अनुरोध मानने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट को धन्यवाद दिया। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी जस्टिन वान ने कहा कि अतिरिक्त मैच खेले जाने से न्यूजीलैंड टीम को भी फायदा होगा।

उन्होंने बीसीसीआई द्वारा जारी बयान में कहा कि भारतीय टीम फिलहाल विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से है जिसमें सुपरस्टार खिलाड़ी भरे हैं। उनके साथ छह दिन ज्यादा खेलने का टीम और न्यूजीलैंड के क्रिकेटप्रेमियों ने स्वागत किया है।

कार्यक्रम- 25 फरवरी पहला ट्वेंटी-20 मैच (क्राइस्टचर्च), 27 फरवरी दूसरा ट्वेंटी-20 मैच (वेलिंगटन), तीन मार्च पहला वनडे (नैपियर), छह मार्च दूसरा वनडे (वेलिंगटन), आठ मार्च तीसरा वनडे (क्राइस्टचर्च), 11 मार्च चौथा वनडे (हैमिल्टन),
14 मार्च पाँचवाँ वनडे (आकलैंड),18 से 22 मार्च पहला टेस्ट (हैमिल्टन), 26 से 30 मार्च दूसरा टेस्ट (नैपियर), तीन से सात अप्रैल तीसरा टेस्ट (वेलिंगटन)।