शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , गुरुवार, 15 जनवरी 2009 (14:45 IST)

फैसलाबाद में नहीं खेलेगा श्रीलंका

फैसलाबाद में नहीं खेलेगा श्रीलंका -
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि श्रीलंका के अनुरोध पर उसके खिलाफ होने वाली तीन मैचों की आगामी व डे श्रृंखला के आयोजन स्थल में परिवर्तन कर दिया गया है। अब इस श्रृंखला के दो मैच कराची और फिर एक लाहौर में खेला जाएगा।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य परिचालन अधिकारी सलीम अल्ताफ ने कहा कि अब पहले दो मैच 20 और 21 जनवरी को कराची में और तीसरा मैच लाहौर में 24 जनवरी को होगा। अधिकारी ने यह नहीं बताया कि श्रीलंका ने यह परिवर्तन करने के लिए क्यों कहा है।

पूर्व कार्यक्रम के अनुसार तीसरा मैच फैसलाबाद में होना था और बाद में 27 जनवरी को होने वाले इस मैच को मुल्तान में कराने का फैसला किया गया था।

श्रीलंका का पाकिस्तान का दौरा दो भागों में होगा। वनडे के लिए श्रीलंका की टीम दोबारा पाकिस्तान खेलने आएगी और पहले भाग के दौरे को भी छोटा कर दिया गया है।

मुंबई हमलों के बाद भारत के पाकिस्तान का दौरा रद्द करने के बाद श्रीलंका को पाकिस्तान में खेलने का न्योता दिया गया है। श्रीलंका की टीम दोबारा 14 फरवरी को दो टेस्ट मैचों के लिए आएगी।