यूनिस खान की भारत से अपील
सीनियर बल्लेबाज यूनिस खान ने सोमवार को भारत से अपील की कि वह सुरक्षा आशंकाओं को दरकिनार करते हुए तय कार्यक्रम के मुताबिक अगले साल पाकिस्तान का क्रिकेट दौरा करें।यूनिस ने कहा कि अधिकांश देश सुरक्षा मुद्दों से जूझ रहे हैं और भारत को दौरा करके पाकिस्तान क्रिकेट का समर्थन करना चाहिए। भारत को पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट पाँच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलना है। यूनिस ने कहा सुरक्षा स्थिति वैश्विक संकट है, लेकिन जीवन चलता रहता है और मैं भारत से पाकिस्तान दौरा करने की अपील करता हूँ। उन्होंने कहा एक खिलाड़ी के रूप में मुझे अपने देश में भारत के साथ खेलने में खुशी होगी। निश्चित तौर पर मुझे अच्छा लगेगा कि श्रृंखला तय कार्यक्रम के मुताबिक हो। भारत ने चार जनवरी से होने वाले दौरे की अभी पुष्टि नहीं की है क्योंकि उसे अब भी सरकार की स्वीकृति का इंतजार है जो पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रही है।यूनिस ने कहा कि भारत भले ही बेहतरीन फार्म में हो, लेकिन जब दोनों टीमें भिड़ेंगी तो पाकिस्तान उसे कड़ी टक्कर देगी। उन्होंने कहा भारत भले ही दूसरी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में मुझे पता है कि जब वे पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हैं तो यह बिलकुल अलग होता है और हमारे खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अपने स्तर से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।