गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: अहमदाबाद (भाषा) , शुक्रवार, 14 नवंबर 2008 (22:21 IST)

फाइनल 2-0 से जीतना चाहते हैं इंजमाम

फाइनल 2-0 से जीतना चाहते हैं इंजमाम -
हैदराबाद हीरोज के खिलाफ यहां आईसीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट का पहला फाइनल जीतने से उत्साहित लाहौर बादशाह के कप्तान इंजमाम उल हक ने शुक्रवार को कहा कि वह कल विरोधी टीम को नेस्तनाबूद करने और फाइनल्स जीतने के लिए उतरेंगे।

इंजमाम ने कहा पहला मैच जीतने से हमारा पलड़ा भारी है और हम कल पूरा जोर लगाकर प्रतियोगिता 2-0 से जीतना चाहेंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कल हैदराबाद हीरोज पर चार विकेट की जीत के लिए अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि नावेद उल हसन के अंतिम दो ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुए।

नावेद ने अंतिम दो ओवर में सिर्फ सात रन देकर तीन विकेट चटकाए। उन्होंने कहा हमारे गेंदबाजों ने शानदार काम किया। विशेषकर नावेद ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की।