राजकोट का बदला इंदौर में लेंगे-पीटरसन
युवराजसिंह की नाबाद 138 रन की पारी की बदौलत पहले एकदिवसीय मैच में भारत के हाथों 158 रन की शिकस्त झेलने वाले इंग्लैंड के कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि उनकी टीम वापसी करेगी और सोमवार को इंदौर में दूसरे मैच में राजकोट की हार का बदला लिया जाएगा। पीटरसन ने कहा कि युवराज ने आज बेहतरीन पारी खेली। उसने अच्छी गेंदों को भी छह रन के लिए पहुँचाया। निश्चित तौर पर यह निराशाजनक हार है, लेकिन श्रृंखला में अभी छह मैच बाकी हैं और हम वापसी करेंगे और सोमवार को भारत को कड़ी टक्कर देंगे। पीटरसन का मानना है कि उनकी टीम को खेल के हर विभाग बल्लेबाजी गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में सुधार की जरूरत है और उन्हें नहीं लगता कि श्रृंखला से पहले दो से अधिक अभ्यास मैच खेलने से वे अच्छा प्रदर्शन कर पाते।ऐसे किसी बहाने को खारिज करते हुए उन्होंने कहा हम एंटीगा (स्टैनफोर्ड सुपर सिरीज) के लिए गए थे और उसके बाद यहाँ आए। अब हमारी तैयारी काफी अच्छी है। उन्होंने कहा हमें बैठकर मैच का अध्ययन करना होगा और देखना होगा कि किन क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है। युवराज के चोट का बहाना बनाने और इस भारतीय बल्लेबाज को रनर की सुविधा नहीं देने के सुझावों को पीटरसन ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा वह चोट के साथ मैदान पर नहीं उतरे थे, लेकिन बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हुए। यह किसी के भी साथ हो सकता है। आपको युवराज पर विश्वास करना होगा। वह चोटिल हो गए थे और वह अन्यथा रनर नहीं बुलाते। अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 63 रन बनाने वाले पीटरसन अपनी पारी से खुश हैं लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि अगर वह अपना शतक पूरा करते तो अच्छा रहता क्योंकि वह पहले भी भारत में कई बार शतक के करीब पहुँच चुके हैं।उन्होंने कहा मुझे भारत में बल्लेबाजी करना पसंद है। मैंने इससे पहले पाँच या छह अर्धशतक बनाए हैं। मैं शतक बनाना चाहता हूँ।