गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मुंबई की राजस्थान पर शानदार जीत

मुंबई की राजस्थान पर शानदार जीत -
धवल कुलकर्णी की धारदार गेंदबाजी की मदद से मुंबई ने राजस्थान को रणजी ट्रॉफी एलीट ए ग्रुप क्रिकेट मैच के चौथे और आखिरी दिन 237 रन से धुनते हुए सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की।

अपना पहला रणजी मैच खेल रहे कुलकर्णी ने 20 ओवरों में 48 रन देकर चार विकेट लिए। मालवी और रमेश पोवार ने तीन-तीन खिलाड़‍ियों को आउट करने में सफलता हासिल की।

मुंबई ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 409 रन का विशाल लक्ष्य रखा था। लेकिन मेहमान टीम के खिलाड़ी अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 171 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 40 रन गगन खोड़ा ने स्कोर किए।