मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता
Last Modified: नई दिल्ली (वार्ता) , गुरुवार, 30 अक्टूबर 2008 (17:48 IST)

गौतम ने बनाई 'गंभीर' पहचान

गौतम ने बनाई ''गंभीर'' पहचान -
किसी क्रिकेटर के लिए कोई श्रृंखला मील का पत्थर साबित होती है और भारतीय ओपनर गौतम गंभीर के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला यही काम कर रही है। गंभीर इस सि‍रीज में अपने शानदार प्रदर्शन से अपने जोड़ीदार वीरेन्द्र सहवाग की लोकप्रियता की छाया से बाहर निकल आए हैं।

दिल्ली के खिलाड़ी गौतम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फि‍रोजशाह कोटला मैदान में चल रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में शानदार दोहरा शतक ठोककर अपनी गंभीर पहचान स्थापित कर दी।

गंभीर ने इस सि‍रीज मे अपने शानदार प्रदर्शन से खुद पर लगा वनडे और ट्वेंटी-20 खिलाड़ी का ठप्पा हटा दिया है। वह अब एक ऐसे परिपक्व ओपनर बन गए हैं, जिनके पास आक्रामक अंदाज के बावजूद लम्बी पारी खेलने की क्षमता है।

गंभीर ने अपने करियर का पहला दोहरा और कुल तीसरा शतक बनाया। उन्होंने इससे पहले मोहाली में दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक बनाया था।

उनकी इस पारी को देखकर ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान माइकल क्लार्क को यह कहने के लिए मजबूर होना पड़ गया कि गौतम इस सि‍रीज में जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं।