• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

मोहाली में ज्यादा आक्रामक थे हैडन-पोंटिंग

मोहाली में ज्यादा आक्रामक थे हैडन-पोंटिंग -
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने मैथ्यू हैडन को बता दिया कि इस सलामी बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में अति आक्रामकता दिखाकर गलती की थी।

उन्होंने हैडन से कहा कि इसी अति आक्रामकता के कारण वह मोहाली टेस्ट में जल्दी पवेलियन लौट गए जिसमें ऑस्ट्रेलिया को 320 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

चौथी पारी में 516 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से हैडन ने भारतीय तेज गेंदबाज विशेषकर जहीर खान के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 20 गेंद का सामना करते हुए 29 रन बनाए।

लेकिन हैडन ने हरभजनसिंह के गेंदबाजी करने के बावजूद अपनी आक्रामकता नहीं छोड़ी और इस भारतीय ऑफ स्पिनर ने पारी की अपनी पहली गेंद में उन्हें पैवेलियन भेज दिया।

पोंटिंग ने द ऑस्ट्रेलियन से कहा कि जैसे ही हरभजन को गेंदबाजी पर लगाया गया हैडन को थोड़ी आक्रामकता कम करनी चाहिए थी। पोंटिंग ने कहा कि मैंने पिछले दो दिन तक ट्रेनिंग के दौरान प्रत्येक खिलाड़ी से बात की और कहा कि वे अपने प्रदर्शन को देखें। इसमें मैंने हैडन से भी बात की और कहा कि वे देखें कि दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में जहीर खान के खिलाफ कैसे बल्लेबाजी की।

उन्होंने कहा कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट तब खेलते है जब वे एक ही गेंदबाज के खिलाफ बल्लेबाजी पर ध्यान लगाते हैं। इसमें कोई शक नहीं है।