1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By WD

भारत को 301 रनों की बढ़त

ऑस्ट्रेलिया 268 रनों पर धराशायी (फॉलोऑन)

अमित मिश्रा
'बॉर्डर-गावस्कट्रॉफी' लिखेलरहचाटेस्मैचोसिरीतीसरदिखेसमाप्होनभारबिनकिसनुकसाे 100 बनलिएभारमेहमाटीखिलाफ 301 बढ़बनहैवीरेन्द्सहवाग 53 गौतगंभीर 46 बनाकनाबाहैं

इससपूर्चायकाबाऑस्ट्रेलियापारी 268 रनोसिमगईमेहमाटीलिशेवॉटसे 78 रनोपारखेलब्रेसाथ 73 साझेदारनिभाई

भारतरपहलटेस्मैखेरहअमिमिश्रशानदागेंदबाजमुजाहिरकरतहुए 26.4 ओवमें 71 देकर 5 विकेहासिकिएभारपहलपारी 469 रनोसमाप्हुई थी।कार्यवाहकप्तामहेन्द्रसिंधोनमेहमाटीफॉलोऑनहीदियदूसरपारशुरुआकरनफैसलकिया

सुबऑस्ट्रेलिया ने ‍तीसरे दिन चार विकेट पर 102 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके धाकड़ बल्लेबाज माइकल हसी अर्धशतक बनाकर पैवेलियन लौट गए। उन्हें ईशांत शर्मा की गेंद पर धोनी ने लपका।

इसके बाद भारत को सुबह की दूसरी सफलता ऑफ स्पिन गेंदबाज हरभजनसिंह ने दिलाई। उन्होंने ब्रॉड हैडिन (9) का ऑफ स्टंप धराशायी कर दिया। हैडिन भज्जी की स्पिन को समझ ही नहीं पाए और देखते ही देखते उनका स्टंप उखड़ गया। ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 146 के स्कोर पर पैवेलियन लौटा।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 167 पर पहुँचा, तब अमित मिश्रा ने व्हाइट को 5 रन पर बोल्ड करके मेहमान टीम को सातवाँ झटका दिया। वॉटसन और ब्रेट ली पर भारत का कोई भी गेंदबाज हावी नहीं हो पा रहा था। यहाँ तक कि नई गेंद भी ली गई लेकिन जहीर खान और ईशांत शर्मा बेअसर ही रहे। अंतत: हरभजनसिंह ने ब्रेट ली (35) को पहली स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच करवाकर भारतीय खेमे में खुशी का संचार किया।

वॉटसमिश्री 78 रनोपगबाधआउकियाअमिऑस्ट्रेलियअंतिविकेसिडल (0) धोनहाथोस्टंकरवाकमेहमाटीपारी 268 समेदिया

इससे पहले खेल के दूसरे दिन भारत ने सचिन तेंडुलकर, सौरव गांगुली, महेन्द्रसिंह धोनी और गौतम गंभीर की शानदार पारियों की मदद से अपनी पहली पारी में 469 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

सचिन ने इस टेस्ट में जहाँ ब्रायन लारा का सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ा, वहीं गांगुली ने भी शतक बनाते हुए अपने टेस्ट करियर के सात हजार रन पूरे किए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का ऑनलाइन स्कोरकार्ड