गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

आईसीएल पर रिपोर्ट का इंतजार-आईसीसी

आईसीएल पर रिपोर्ट का इंतजार-आईसीसी -
इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) को मान्यता देने पर कोई फैसला लेने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को बीसीसीआई की रिपोर्ट का इंतजार है।

आईसीसी के सीईओ हारून लोर्गाट ने कहा कि आईसीएल की मान्यता के लिए आवेदन करने के बाद बीसीसीआई ने उसके प्रतिनिधियों से मुलाकात का अनुरोध किया था। बीसीसीआई सचिव एन. श्रीनिवासन ने कहा था कि बातचीत विफल रही और आगे मुलाकात की कोई योजना नहीं है। हालाँकि लोर्गाट ने कहा कि आईसीसी को अंतिम फैसला लेने से पहले बीसीसीआई की रिपोर्ट का इंतजार है।

लोर्गाट ने कहा कि आईसीसी कार्यकारी बोर्ड ही मान्यता के बारे में फैसला लेगा। उपसमिति सिर्फ हमारे नियमों पर अमल कराने के बारे में है। आईसीसी बोर्ड ही अंतिम फैसला लेगा।

अनाधिकारिक क्रिकेट लीगों पर नियमों को लेकर आईसीसी की नई उपसमिति में आईपीएल के जनक ललित मोदी भी शामिल हैं। बागी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने के कारणों के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी मर्जी की टीम में खेलने का अधिकार है, लेकिन उन्हें इसके परिणाम झेलने को तैयार रहना चाहिए।

लोर्गाट ने यह भी कहा कि आईसीएल की तुलना आईपीएल से नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आईपीएल की शुरुआत बीसीसीआई के नियमों के तहत हुई है।