शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: कराची (भाषा) , शुक्रवार, 17 अक्टूबर 2008 (19:46 IST)

शोएब अख्तर मामले की सुनवाई स्थगित

शोएब अख्तर मामले की सुनवाई स्थगित -
लाहौर उच्च न्यायालय ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की उस याचिका को आज अगले शुक्रवार तक स्थगित कर दिया, जिसमें उन्होंने अदालत से तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को जुर्माना दिए बगैर राष्ट्रीय टीम में खिलाए जाने पर निर्देश माँगा है।

पीसीबी के कानूनी वकील तफजुल रिजवी ने कहा कि उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश आज व्यस्त हैं, इसलिए इस मामले की सुनवाई नहीं हो सकी।

बोर्ड ने जहाँ शोएब के मामले में स्पष्ट निर्देश माँगा है, वहीं शोएब ने इसी अदालत में बोर्ड द्वारा उन पर लगाए गए 18 माह के क्रिकेट प्रतिबंध और 70 लाख रुपए के जुर्माने को चुनौती दे रखी है।