Last Modified: नई दिल्ली (भाषा) ,
मंगलवार, 20 नवंबर 2007 (21:18 IST)
चार गेंदबाजों के साथ उतर सकता है पाक
पाकिस्तान फिरोजशाह कोटला की कम उछाल वाली पिच को देखते हुए अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने की रणनीति अपना रहा है और वह भारत के खिलाफ गुरुवार से यहाँ शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में चार गेंदबाजों के साथ उतर सकता है।
पाकिस्तान टीम के मैनेजर तलत अली ने हालाँकि टीम संयोजन के बारे में साफ तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने संकेत दिया कि टीम छह बल्लेबाजों के साथ उतर सकती है।
उन्होंने कहा अभी भले ही पिच तैयार हो रही है लेकिन यह जीवंत विकेट दिख रही है और इसमें गेंद कुछ नीची रहने की संभावना है।
टीम संयोजन के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा अभी इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। इसका फैसला टीम प्रबंध करेगा लेकिन मुझे लगता है कि पिच को देखते हुए छह बल्लेबाजों के साथ खेलना सही रहेगा।
पाकिस्तानी टीम सूत्रों के अनुसार टीम प्रबंधन ने अभी जो रणनीति बनाई है, उसे देखते हुए वह तीन तेज गेंदबाज और दानिश कनेरिया के रूप में एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतर सकता है। ऐसे में कप्तान शोएब मलिक पाँचवें गेंदबाज और दूसरे स्पिनर की भूमिका निभाएँगे।