शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Yuki Bhambri
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 सितम्बर 2017 (17:51 IST)

भारत और कनाडा 1-1 से बराबरी पर, रामकुमार जीते लेकिन युकी की हार

भारत और कनाडा 1-1 से बराबरी पर, रामकुमार जीते लेकिन युकी की हार - Yuki Bhambri
एडमंटन। भारत के रामकुमार रामनाथन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेऑफ मुकाबले के पहले एकल मैच में कनाडा के ब्रेडन शनर के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की, लेकिन दूसरे एकल में यूकी भांबरी के हारने के कारण टूर्नामेंट के पहले दिन दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। 
 
रामकुमार रामनाथन ने डेविस कप में अपना पदर्पण कर रहे 22 साल के शनर को 3 घंटे 16 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में 5-7, 7-6, 7-5 7-5 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। 
 
लेकिन दूसरे एकल मुकाबले में यूकी भांबरी ने विश्व के 51वें नंबर के खिलाड़ी डेनिस शापोवालोव के खिलाफ 2 सेट गंवाने के बाद वापसी की। इसके बावजूद भारतीय खिलाड़ी को 202वीं रैंकिंग के शापोवालोव से 3 घंटे 52 मिनट तक मैराथन मुकाबले में 6-7, 4-6, 7-6, 6-4, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा। 
 
शापोवालोव रोजर्स कप में ग्रैंडस्लैम चैंपियनों जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और राफेल नडाल को हराते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। (वार्ता)