• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Winter Olympics
Written By
Last Updated :प्योंगचांग , सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (12:08 IST)

भूकंप, और तेज हवाओं से शीतकालीन ओलंपिक में मुश्किल हालात

भूकंप, और तेज हवाओं से शीतकालीन ओलंपिक में मुश्किल हालात - Winter Olympics
प्योंगचांग। भूकंप की चेतावनी और तेज हवाओं के कारण यहां शीतकालीन ओलंपिक में खिलाड़ियों के लिए मुश्किल हो रहे हालात के बीच अधिकारियों ने प्रशंसकों को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है। उद्घाटन समारोह के दौरान कड़ाके की ठंड के बाद सोमवार को कोरिया के पूर्वी हिस्से में 4.6 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। 
 
आयोजकों ने आश्वस्त किया कि खेल स्थल के पास भूकंप से नुकसान की संभावना न के बराबर है। यहां ऐसा निर्माण किया गया है, जो 7 तीव्रता के भूकंप को झेल सकता है। सोमवार को स्की अधिकारियों ने पुरुषों की डाउनहिल स्पर्धा को स्थगित कर दिया।
 
तेज हवाओं के कारण उच्च गति की ढलान पर स्पर्धा करना खतरनाक होता। इसी वजह से महिलाओं की स्लोपस्टाइल स्नोबोर्डिंग के क्वालीफाइंग दौर को भी रद्द करना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शाकिब अल हसन का ट्‍वेंटी-20 सीरीज में खेलना संदिग्ध