शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. मैग्नस कार्लसन से हारे विश्वनाथन आनंद, मुकाबला 1.5-2.5 से गंवाया
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (12:09 IST)

मैग्नस कार्लसन से हारे विश्वनाथन आनंद, मुकाबला 1.5-2.5 से गंवाया

Vishwanathan Anand | मैग्नस कार्लसन से हारे विश्वनाथन आनंद, मुकाबला 1.5-2.5 से गंवाया
चेन्नई। भारत के विश्वनाथन आनंद को दूसरे दौर में दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा, जो 1,50,000 डॉलर इनामी चेस24 लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नामेंट में उनकी लगातार दूसरी हार है।
पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने बुधवार को बेस्ट ऑफ फोर मुकाबले की पहली 3 बाजियों में नॉर्वे के दिग्गज कार्लसन को बराबरी पर रोका लेकिन अंतिम बाजी गंवाकर मुकाबला 1.5-2.5 से गंवा दिया। भारतीय दिग्गज मैग्नस कार्लसन शतरंज टूर पर पहली बार हिस्सा ले रहा है।
आनंद को पहले दौर में रूस के पीटर स्विडलर के खिलाफ भी इसी तरह अंतिम बाजी में हार के साथ शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वे तीसरे दौर में एक अन्य पूर्व विश्व चैंपियन व्लादिमीर क्रैमनिक से भिड़ेंगे। 2 दौर के बाद कार्लसन, इसराइल के अनुभवी बोरिस गेलफेंड और स्विडलर 2-2 जीत से 6 अंक के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
 
अनीष गिरी ने व्लादिमीर क्रैमनिक पर जीत के साथ खाता खोला जबकि दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी डिंग लिरेन का खराब प्रदर्शन जारी रहा और उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
टेस्ट श्रृंखला में निर्णायक जंग के लिए उतरेंगे इंग्लैंड-विंडीज