• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Anand and other players raised Rs 4.5 lakh from online chess
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (01:12 IST)

ऑनलाइन शतरंज से आनंद और दूसरे खिलाड़ियों ने जुटाए साढ़े 4 लाख रुपए

ऑनलाइन शतरंज से आनंद और दूसरे खिलाड़ियों ने जुटाए साढ़े 4 लाख रुपए - Anand and other players raised Rs 4.5 lakh from online chess
चेन्नई। पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद सहित 6 शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों ने ऑनलाइन शतरंज के प्रदर्शनी मुकाबले से कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए लिए साढ़े 4 लाख रुपए जुटाए। इस रकम को ‘पीएम केयर्स’ कोष में दान दिया जाएगा।
 
‘चेस डॉट कॉम’ द्वारा रविवार को आयोजित इस प्रदर्शनी मुकाबले में भारत के शीर्ष खिलाड़ी आनंद के अलावा दूसरे नंबर के खिलाड़ी विदित एस. गुजराती, पी. हरिकृष्णा, भास्करन अधिबान (सभी ग्रैंडमास्टर्स) के साथ देश की शीर्ष दो महिला खिलाड़ी कोनेरू हंपी और द्रोणावल्ली हरिका ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
 
‘चेस डॉट कॉम- इंडिया’ के निदेशक राकेश कुलकर्णी ने बताया कि 20 बोर्ड की इस प्रतियोगिता से लगभग साढ़े चार लाख रुपए जुटाए गए। कोविड-19 के कारण यात्रा प्रतिबंधों की वजह से आनंद जर्मनी में फंसे हुए हैं और उन्होंने ही इस प्रतियोगिता का विचार रखा था।
 
कुलकर्णी ने कहा,  आनंद ने इस ऑनलाइन प्रदर्शनी मुकाबले का विचार रखा था। उन्होंने ही पहल कर सभी शीर्ष खिलाड़ियों को इसके लिए साथ जोड़ा। ‘चेस डॉट कॉम’ ने मुकाबले के लिए जरूरी चीजों की व्यवस्था की। अपने सभी 18 मुकाबले जीतने वाले अधिबान ने कहा कि वह किसी अच्छी पहल से जुड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर खुश हैं।

हरिका ने कहा, यह शानदार है कि हम घर से खेलकर भी अच्छे कारण के लिए धन एकत्र कर सके।इस आयोजन में वही खिलाड़ी भाग ले सकते थे जिनके पास चेस डॉट ब्लिट्ज या एफआईडीई मानक रेटिंग 2000 से कम अंक थे। उनके पास पंजीकरण के समय दान करने का विकल्प था।
ये भी पढ़ें
गौतम गंभीर बोले, IPL नहीं हुआ तो धोनी के लिए वापसी मुश्किल होगी