• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. tennis kuznetsova won the title of the washington open
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , सोमवार, 6 अगस्त 2018 (16:39 IST)

टेनिस : स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने जीता डब्ल्यूटीए खिताब

टेनिस : स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने जीता डब्ल्यूटीए खिताब - tennis kuznetsova won the title of the washington open
वॉशिंगटन। दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्वेतलाना कुजनेत्सोवा ने चार मैच अंक बचाकर वाशिंगटन ओपन में क्रोएशिया की डोना वेकिच को हराकर अपने कैरियर का 18वां डब्ल्यूटीए खिताब जीता।
 
 
रूस की 128वीं रैंकिंग वाली कुजनेत्सोवा ने 44वीं रैंकिंग वाली वेकिच को 4-6, 7-6, 6-2 से हराया।
 
यह कलाई के आपरेशन के बाद कुजनेत्सोवा का पहला खिताब है। अमेरिकी ओपन 2004 और फ्रेंच ओपन 2009 की चैम्पियन कुजनेत्सोवा ने 2014 में यहां खिताब जीता था। (वार्ता)