मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. johanna konta in san jose wta hardcourt tournament quarterfinals
Written By
Last Updated :लॉस एंजिल्स , गुरुवार, 2 अगस्त 2018 (15:42 IST)

टेनिस : सैन जोस डब्ल्यूटीए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची योहाना कोंटा

टेनिस : सैन जोस डब्ल्यूटीए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची योहाना कोंटा - johanna konta in san jose wta hardcourt tournament quarterfinals
लॉस एंजिल्स। सेरेना विलिम्यस को हराने वाली योहाना कोंटा ने अमेरिका की युवा खिलाड़ी सोफिया केनिन को 6-1, 6-4 से हराकर सैन जोस डब्ल्यूटीए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
 
 
वर्ष 2016 में पहला डब्ल्यूटीए खिताब जीतने वाली कोंटा ने बुधवार को 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना को एकतरफा मुकाबले में 6-1, 6-0 से शिकस्त दी थी। कोंटा ने केनिन को हराने में 70 मिनट का समय लिया जिसमें उन्होंने 20 विनर जमाए जिसमें नौ ऐस शामिल थे जबकि वह 13 अनफोर्स्ड गलतियां कर बैठीं।
 
अब सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त बेल्जियम की एलिसे मर्टन्स से होगा जिन्होंने अमेरिका की वाइल्ड कार्डधारी एशले क्रैट्जर को 6-2 6-0 से पराजित किया।
 
वहीं स्पेन की गारबाइन मुगुरूजा ने बांह में चोट के कारण टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया। (भाषा)